जिन्दा है प्रभु हमारा,
जिन्दा है प्रभु हमारा
जीवन देता है, शांति देता है
वो ही हमारा, राजा है,
हम सब उसके सेवक हैं
भजो हर दम यीशु नाम,
शैतां को कर दो नाकाम
उस पर डालो बोझ तमाम
जीवन होगा तब आसान
चिंता हमारी वो करता है
सारे दुखों को हरता है
जिन्दा है…
हर पर रहता यीशु साथ,
क्या है फिर चिंता की बात
कितनी भी हो काली रात,
यीशु दिखलायेगा राह
वो सच्चा चरवाहा है,
तृप्त हमें वो करता है
जिन्दा है प्रभु…
यीशु है इतना बलवान,
कोई नहीं है उसके समान
शैतां के सब चालों का,
किया है उसने काम तमाम
यीशु मुक्ति दाता है,
पाप क्षमा सब करता है
जिन्दा है …
We will be happy to hear your thoughts