यीशु तू है महान
तेरी जय, तेरी जय
तू जो आया जीवन में
ले के खुशियाँ ले के प्यार
मैं पापों में डूबा, ऐसा डूबा
आँखों में थे आँसू, सबने छोड़
पर तू आया मेरे जीवन में
लेके मुक्ति, लेके प्यार
मैं दुनिया की चीजों में
तुम्हें ढूंढता था
नफरत और मतलब की
दुनिया में, मैं घूमता था
पर तू आया मेरे जीवन में
लेके मुक्ति, लेके प्यार