यीशु तेरी प्रेम कहानी
गली गली गाऊँ मैं
यीशु तेरी मीठी वाणी
घर घर सुनाऊँ मैं
भूखों को जीवन रोटी
देने यीशु आये तुम
प्यासों की प्यास बुझाने
जीवन जल लाये तुम
निर्बलों के हो बलवान
यीशु नाम गाओ रे
यीशु तेरी…
अंधों को आँखें देने
यीशु चले आये तुम
कोढ़ियों की आहें सुनकर
प्रभु चले आये तुम
पतितों के पालनहार
यीशु नाम पाया रे
यीशु तेरी…
टूटे दिलों को जोड़े
बंधनों को यीशु तोड़े
कैदियों को दे रिहाई
अंधेरों में ज्योति आई
मरन को जीते आज
मरके बचायो रे
यीशु तेरी…