यीशु राजा, मुक्तिदाता,
जीवन का दाता,
पास आओ, मुक्ति पाओ,
वो है सबको बुलाता
हम हैं निर्बल प्राणी लेकिन
वो ही हमारा बल है
वो ही हमारी जीवन रोटी
वो ही जीवन जल है
छोड़ा उसने स्वर्ग को अपने
धरती पर वो आया
सारे जगत के लिये उसने
अपना खून बहाया
भूखों की वो भूख मिटाता
प्यासों की प्यास बुझाता
भटके हुओं को राह दिखाता
नवजीवन वो देता
We will be happy to hear your thoughts