यीशु का नाम है सारी जमीं पर
जिससे हम पाते उद्धार
वो दुनिया में आया
लहू बहाया
बलिदान हमको दिया
हमको बचाने मुक्ति दिलाने
यीशु सलीब पर मरा
आसमान के नीचे
लोगों के बीच में
कोई दूसरा नाम नहीं है
सिर्फ यीशु नाम है
सारी जमीन पर
जिससे पापी पाते उद्धार
अपना हृदय उसको देकर देखो
नया जीवन तुम पाओ
स्वर्ग के अधिकारी तुम बनोगे
यीशु के लहू द्वारा