यहोवा, यहोवा, यहोवा, यहोवा
यहोवा, यहोवा, यहोवा, यहोवा
यहोवा जिन्दा खुदा,
वो हमारा बादशाह
जो मसीह में मुजस्सम हुआ
यहोवा शम्मा भी तू,
जो रहता साथ साथ
यहोवा आला भी तू,
मेरा चौपान साथ साथ
जो भी मांगेंगे,
वो ही मिल जायेगा,
जो भी ढूंढेंगे,
वो ही पायेंगे,
खटखटाएं तो खुल जायेगा
यहोवा…
है पाक यहोवा निस्सी,
तू झण्डा कौम का
है पाक यहोवा शाफा,
तू शाफी कौम का
तेरे पीछे चलें,
और शक ना करें,
तुझ पर रखें ईमान,
और मसीह मेहरबान,
जो भी चाहे हो जायेगा
यहोवा…
तू है यहोवा यीरे,
जो मुहय्या करता है
तू है यहोवा शालोम,
जो तसल्ली देता है
तूने बेटा दिया,
सबको माफ किया,
नया जन्म दिया,
रूह से भर दिया,
आज शैतान झुक जायेगा
यहोवा…