Woh Aaya Yeshua Lyrics
सोचता क्या है अब टूटता क्यूँ है
अब येशु है जो तेरे साथ में
हाथ थामने तेरे दर के सामने
अब है जो वो खड़ा देखले
टूटेगा अब तो हर वो दीवार,
जोड़ेगा अब तो हर टूटे तार –(2)
वो आया येशुआ,
पुकारता वो पास आ –(2)
पलकों पे तुझको वो रखेगा,
सामर्थी बाहों से थमेगा –(2)
किया है जो वादे है
निभाएगा वो सारे
बदलेगा वो तेरे सारे ग़मों को
टूटेगा अब ……….
दरवाजे जन्नत के खोलेगा
बरकतों से झोली वो भरेगा
निगाहेबा होगा वो
मेहरबा होगा वो
बदलेगा वो तेरे सारे ग़मों को
टूटेगा अब तो हर वो दीवार,
जोड़ेगा अब तो हर टूटे तार –(2)
वो आया येशुआ,
पुकारता वो पास आ –(4)
Woh Aaya Yeshua Video
Song: Woh Aaya Yeshua
Lyrics: Rev.Dr. Prachiranjan Das
Singer: Gaurav Anand , Mahesh Pani
Label: ICM Originals
Music Composer: Mahesh Pani