वो तो दुनिया का नूर है

Who To Duniya Ka Noor Hai Lyrics

वो तो दुनिया का नूर है
पापों से दूर है
प्यार से मसूर मेरा येशुआ

येशु नाम में जिंदगी है
वही नाम बंदगी है
वही नाम चंगाई करो सुक्रिया

उस नाम में आगे बढ़ो
शैतान को ज़िंदा गाड़ा
बुलाता है वो देखो जिंदा खुदा

सर्वदा सर्वदा हो हो सर्वदा
गाते हैं गाते हैं तेरी गुन हम सदा –(2)

पापों से हम को बचाया है
लेंगे हम सिर्फ तेरा ही नाम
जिंदगी का दुख भागाया है
दिल से करें प्रभु तेरा ही काम –(2)
वो शांति देनेवाला
वो मुक्ति देनेवाला
कभी ना होंगे हम
येशु से ज़ुदा

सर्वदा सर्वदा हो हो सर्वदा
गाते हैं गाते हैं तेरी गुन हम सदा –(2)

शत्रुओं का चल मिटाया है
गायेंगे गायेंगे प्रभु येशु नाम
आशिष हम पर बरसाया है
वो नाम लेके हम होंगे कूर्बान –(2)
वो शांति देनेवाला
वो मुक्ति देनेवाला
कभी ना होंगे हम
येशु से ज़ुदा

सर्वदा सर्वदा हो हो सर्वदा
गाते हैं गाते हैं तेरी गुन हम सदा
तेरी गुन हम सदा –(2)

Who To Duniya Ka Noor Hai Video

Song : Sarbada Sarbada
Lyrics : Rabin Digal
Singer : Amir & Rajan
Label : AKD Official
Music – Rabin Digal

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *