Tune Pyaar Mujhase Kiya Lyrics
जब पापों में डूबा तू ही था किनारा
जब आंसुओं में था तू ही था सहारा –(2)
मेरी जिंदगी, बंदगी, मेरी तू स्तुति,
मेरा गीत है मीत है, जीवन की रीत है –(2)
तूने प्यार मुझसे किया पर मैंने ठुकराया,
तूने फिर भी ना छोड़ा हाथ –(2)
जब अपनों ने छोड़ा, तू ही था अपना
जब यादों ने तोडा, तू ही था यारा –(2)
मेरी राह तू मेरी चाह तू, मेरी दिल की ख्वाइस,
तेरी आस है मेरी प्यास है मेरे मन की बंदगी –(2)
तूने प्यार मुझसे किया पर मैंने ठुकराया,
तूने फिर भी ना छोड़ा हाथ –(2)
पुरानी सारी बातें बीत गई
अब हूँ मैं नया एक नई सृष्टि –(2)
अब तू मेरा हो गया –(2)
और मैं तेरा हो गया –(2)
अब तू मेरा हो गया
और मैं तेरा हो गया
अब तू मुझमे में और मैं तुझमें जीते रहे
येशुआ ………. येशुआ ………. येशुआ
अब मैंने जान लिया,
तुझे यार मान लिया
अब ना छोडूंगा तेरा हाथ –(2)
येशु…… येशु …….
ना छोडूंगा तेरा हाथ
ना छोडूंगा तेरा साथ
ना छोडू हाथ
Tune Pyaar Mujhase Kiya Video
Song : Tune Pyaar Mujhase Kiya
Lyrics : Samuel Abraham
Singer : Samuel Abraham & Joseph Raj Allam
Label : Joseph Raj Allam
Music : Joseph Raj Allam