तेरे रूह की आग है, यीशु
मेरे दिल में
बख्श दे मुझको, यीशु
प्यारे यीशु
कर ले तू कबूल मुझको
प्यारे यीशु
मेरा फ़िदिया देने वाला
बर्रा खुदा का तू
मुझे नजात दिलाने वाला
मेरा खुदावंद तू
क्यों ना माँगू आज मैं,
तुझसे प्यारे यीशु,
बख्श दे…
मेरे रोग मिटाने वाला
मेरा शाफ़ी तू
वायदों को निभाने वाला
मेरा साथी तू
सुकून दे आज मुझको,
प्यारे यीशु
बख्श दे…
आवाज़ दे दे बुलाने वाला
अच्छा चरवाहा तू
गुनाहों के लेख मिटाने वाला
पाक खुदावंद तू
रहम से अपनी आज मुझको
कर मामूर यीशु
बख्श दे…
तस्कीन-ऐ-रूह दिलाने वाला
मेरा मुनज्जी तू
सारी कायनात बनाने वाला
मेरा दोस्त तू
बोझ मेरा तू आज उठाले
मेरे यीशु,
बख्श दे…