सिय्योन के सफर में,
मेरे मन व्याकुल ना होना कभी – 2
अब्राहम का प्रभु, इसहाक का प्रभु,
याकूब का प्रभु,
तेरे साथ है सदा
मुझे अब किसी बात की,
कोई चिंता डर नहीं,
जीवन की रोटी दे के,
वो चलाता कुशल से मुझे,
अब्राहम का…
दुनिया की नजरों में मैं,
भले मूर्ख गिना जाऊँ
प्रभु की नजरों में मैं,
सर्वश्रेष्ट गिना जाऊँ,
अब्राहम का…
मनुष्य पर आश्रय नहीं,
अब मेरा निश्चय यही,
आश्रय केवल यीशु ही,
वो सनातन शरण मेरी,
अब्राहम का …