सबसे ऊँचा, सबसे प्यारा,
यीशु का वो नाम रे
स्वर्गलोक . संसार में
अधोलोक पाताल में . 2
भूत-प्रेत सब थर थर काँपें,
सुन यीशु का नाम रे
सब घबरायें, डर डर भागें
यीशु के शुभ नाम से
सबसे ऊँचा…
राजे-राज और सब नर नारी
महिमा उसकी जान के
चरण-कमल पर सब रख जायें
हर वैभव और शान रे
सबसे ऊँचा…
यीशु नाम जय ख्रीस्त नाम
राजाधिराज वो नाम रे
पाप हरण सब जीवन पायें
यीशु के बलिदान से
सबसे ऊँचा…
We will be happy to hear your thoughts