राही चलता जा, राही चलता जा
प्रभु तेरे जो साथ है
राही चलता जा, राही चलता जा
राह अंधेरी है,
कोई ना ठिकाना
दूर सितारा चमके,
वहीं तो है जाना
वोही तेरी मंजिल, वोही है ठिकाना
राही चलता जा…
कहीं तू भटक ना जाना,
यही है वो रास्ता
ले जायेगा तुझको मिलाने,
दुनिया के मालिक से
वोही तेरी मंजिल, वोही है सहारा
राही चलता जा…