प्रभु यहोवा मुझमें है
आजकल उसका डेरा है
अपनी आग से मुझको वो
हरदम घेरे रहता है
विनती से बढ़कर, समझ से आगे
काम वो मुझमें करता है
उसका मेरे अंदर रहना
रहस्य है, रहस्य है
प्रभु यहोवा…
मेरा प्रभु यदि आँख है
तो मैं उसकी पुतली हूँ
जो कोई मुझके छूता है
उसकी पुतली छूता है
प्रभु यहोवा…
पराक्रमी है मेरा प्रभु
मुझको शस्त्र बनाता है
अपने धनुष का तीर बनाकर
शत्रु को गिराता है
प्रभु यहोवा…
मेरा प्रभुजी आ रहा
संतों को ले जाने को
अपने राज में हमें बिठाकर
शिरोमणी बनाने को
प्रभु यहोवा…
We will be happy to hear your thoughts