प्रभु तेरे नाम के लिये
तन मन मेरा होगा बलिदान
और तेरी महिमा के लिये
जीवन के हर चुने हुए दान
मेरे जीवन पर तेरा बड़ा है उपकार
पापों से मुझे जो मिला है उद्धार
मेरा ह्रदय तेरे गीत गाता है
तूने मेरे जीवन का बदला है विधान
मेरी तेरी क्रूस पर दृष्टि जाती है
वही हर दुखों में जीवन लाती है
क्रूस की महिमा मेरे जीवन का उद्देश्य
वही मेरे लिये जीवन का विधान
तू ही मेरे लिये जीवन रोटी है
तेरे ही वचन मेरे लिये मोती है
मेरे लिये जीवन जल से हुआ है भरपूर
तूने जो बहाया क्रूस पर देकर अपना प्राण
We will be happy to hear your thoughts