मुबारक है वो आदमी
मुबारक है वो आदमी
जो पाप के रास्ते पे नहीं चलता है
रुकता नहीं पापियों के रास्ते में कभी
जिनको नफ़रत है खुदा से
उनकी महफ़िल में न जाए
जिसको शरियत में खुदा की
ही मज़ा मिलता है
मुबारक है वो आदमी ……
वो उस दरख्त की मानिंद
जो है पानी के किनारे –
अपने मौसम से फल आये
रहे पत्ते हरे भरे –
सो वो जो कुछ भी है करता
वो उसे फलता है
जिसको शरियत में खुदा की
ही मज़ा मिलता है
मुबारक है वो आदमी ……
सूखे तिनके की तरह
जिस्म ये उड़ जाएगा
उसके दरबार में पापी
न जगह पायेगा
के खुदावंद जो है
सादिको से मिलता है
जिसको शरियत में खुदा की
ही मज़ा मिलता है
मुबारक है वो आदमी ……
Tags: Hindi Gospel Music, Christian Songs, Hindi Christian Lyrics, Urdu Christian Songs, Hindi Christian Devotional Songs, Hindi Christian Lyrics, Punjabi Christian Songs, Hindi Christmas Songs, Tamil Christian Songs, Hindi Songs,