Mere Khuda Mein Teri Pyasi Hun Lyrics
मेरे खुदा मैं तेरी प्यासी हूं
बंजर बेजान रूह में तू सुकुन
खुदा मेरे मैं तेरे लिए तरसू
निर्बलता में तेरी ही आरज़ू
तेरा प्रेम है जीवन से बड़कर प्रभु
तुझमें ही हर जरूरत को में पाऊं
होठों से गाऊं मैं हाथों को ऊठाऊं मैं
तेरा प्रेम है जीवन से बड़कर प्रभु
आराधना में तेरे चेहरे को देखूँ
तेरे सामने निशब्द और हैरान हूं
और हमेशा प्रभु धन्य तुझको कहुं
अपने डर तुझको दूं तेरे अनुग्रह से जियूं
तेरा प्रेम है……….।
प्रभु तू मेरा प्रभु
ना कोई समान
तेरा प्रेम है महान
ओ प्रभु तू मेरा प्रभु,
ना कोई समान,
तेरा प्रेम है महान –(3)
तेरा प्रेम है जीवन से बड़कर प्रभु
तुझमें ही हर जरूरत को में पाऊं
होठों से गाऊं मैं हाथों को ऊठाऊं मैं
तेरा प्रेम है जीवन से बड़कर प्रभु
Mere Khuda Mein Teri Pyasi Hun Video
Song: Mere Khuda Mein Teri Pyasi Hun
Lyrics: Neha Patsy & Samarth Shukla(hindi translation)
Singer: Prakruthi Angelina & Allen Ganta
Label: APC Music
Music: APC Music