मांगो तो मिल जायेगा,
मांगो तो मिल जायेगा,
ढूंढो तो तुम पाओगे
खटखटाओ द्वार खोलेगा यीशु
प्यार वो करता तुम्हे
चिड़ियों को देखो तुम,
बोते न काटते,
स्वर्गीय पिता पालनहार
भूखा ना रखता वो,
हरदिन खिलाता
तुम हो बहुत मूल्यवान
मांगो तो …
फूलों को देखो तुम,
बुनते ना कातते,
सुन्दर हैं वो कितने
वस्त्र की चिन्ता हो, या निर्धनता,
सब कुछ पिता पर छोड़ो
मांगो तो …
कल की न चिन्ता हो,
उस पर भरोसा हो
रोटी कपड़ा ना मकान
राज्य धरम उसका,
जीवन हो यीशु जैसा,
होवें ना हम परेशान
मांगो तो …
Tags: Hindi Gospel Music, Christian Songs, Hindi Christian Lyrics, Urdu Christian Songs, Hindi Christian Devotional Songs, Hindi Christian Lyrics, Punjabi Christian Songs, Hindi Christmas Songs, Tamil Christian Songs, Hindi Songs,