मैं यीशु के साथ नूर में चलूँगा,
दिन और रात उसके पीछे मैं चलूँगा
नूर में चलूँगा, पीछे चलूँगा
यीशु मेरा मूँजी मसलूब
चलते चलते नूर में, यीशु के साथ, हालेलुयाह
चलते चलते थामते, यीशु के हाथ
नूर में मैं चलूँगा, फतह पाऊँगा,
मैं नूर में चलता रहूँगा
मैं यीशु के साथ नूर में चलूँगा,
जब कभी आवाज उसकी सुनूँगा,
उससे कहूँगा, तूझे सब दूँगा
यीशु मेरा मूँजी मसलूब
चलते चलते …
मैं यीशु के साथ नूर में चलूँगा,
ताकते ताकते रोज मदद पाऊँगा,
रंज हो या खुशी हो, या नजदीक हो मौत,
यीशु मेरा मूँजी मसलूब
चलते चलते …