क्रूस ही के पास जहाँ खून बहा,
दब के गुनाहों से मैं गया
खून से वहाँ ये दिल साफ हुआ,
उसकी हो तारीफ
उसकी हो तारीफ – 2,
खून से वहाँ ये दिल साफ हुआ,
उसकी हो तारीफ
दूर हैं गुनाह मेरे बिल यकीन
दिल में अब यीशु है तख्तनशीन,
क्रूस ही का गीत, मुझको है शीरीन,
उसकी हो तारीफ
क्रूस का वो चश्मा है बेशबहा
खुश हूँ कि मैं उसके पास गया,
खूब मुझको यीशु ने साफ किया,
उसकी हो तारीफ
आ देख ये चश्मा है साफ शफ्फाफ,
आ ताकि हों तेरे गुनाह माफ,
आ इसी वक्त अभी हो तू साफ,
उसकी हो तारीफ