जैसे हिरणी पानी के लिये तरसती है
वैसे ही मैं खुदा तरसता हूँ
तेरे लिये तेरी समीपता के लिये
मैं तरसता हूँ
तेरे लिये बस तेरे लिये
प्यासा रहता हूँ
तेरे लिये तेरी समीपता के लिये
मैं तरसता हूँ
तेरे लिये बस तेरे लिये
प्यासा रहता हूँ
मेरे जीवन दाता मेरे विधाता
तेरी स्तुति करूँ
हर दिन हर पल तुझको पुकारूँ
यीशु मेरे प्रभु
तेरे लिये…