जय जय यीशु, जय जय यीशु,
जय मृत्यु जय जयकार,
सृजनहार, पालनहार तारणहार
दीनों का दुख हरनेवाला,
हृदय में शांति भरने वाला
जय जन रंजन, जय दुख भंजन,
जय जयकार, सृजनहार
जय जय यीशु…
नरतन धार लियो अवतारा,
दे निज प्राण किया छुटकारा
जय जग त्राता, जय सुख दाता
जय जयकार, सृजनहार..
जय जय यीशु…
मृत्यु बंधन भंजनहारा
अक्षय जीवन देवनहारा,
रोगिन शोकिन एक अधारा,
जय जयकार, सृजनहार..
जय जय यीशु…
जय जयकार करो सब प्यारों,
नर नारी इक संग पुकारो,
नारे मारो, जय ललकारो
जय जयकार, सृजनहार..
जय जय यीशु…