जय जय प्रभु यीशु की
जय जय प्रभु यीशु की
हमको बचाने आया जगत में
उसकी स्तुति करो
गाओ खुशी के गीत,
है धरती आकाश,
आया मसीह जग में
पाप का करने नाश
खून की धारा, बहती सूली से
जिससे धुले सब पाप,
धो लो अब तुम अपने हृदय को,
उसमें रहे ना दाग
जय जय…
ग्रहण करो तुम आज प्रभु को,
प्रेम की बहती धार
उसको बना लो खेवनहारा
नाव लगा लो पार
जय जय…
वापस आता मेरा प्रभु जी
ले जायेगा साथ,
आशा मेरी अब तो यही है,
चलो तुम मेरे साथ
जय जय…
हरदम होंगे साथ यीशु के
खुशी और शांति आराम
आयेगा वो लेने तुम्हें भी
रहना तुम भी तैयार
जय जय…
We will be happy to hear your thoughts