जय देने वाले, प्रभु यीशु को
कोटि कोटि धन्यवाद
जीवन देनेवाले
प्रभु यीशु को
जीवन भर धन्यवाद
हालेलुयाह, हालेलुयाह गायेंगे
आत्मा से भर कर नाचेंगे
यीशु जिन्दा है
वो आने वाला है
वो सच्चा प्रभु है
करुणा से भरा हुआ
मेरी रक्षा करने वाला
कभी ना सोता है
न्याय के हाथों से
हमको चलायेगा
प्रभु मेरा बल है
किसी से ना डरूँगा
चमत्कार करने वाला
आशीष देने वाला
वचन को भेजकर
महिमा बढ़ाता