हालेलुयाह स्तुति गायें हम
यीशु की स्तुति गायें हम
हा – हालेलुयाह
हा – हालेलुयाह
हा – हालेलुयाह
हा – हालेलुयाह
हा – हालेलुयाह
हा – हालेलुयाह
क्रूस पर बलि द्वारा,
अपना लहू बहाया
पाप को हटा कर,
साफ है किया,
हमको बचा लिया
हालेलुयाह स्तुति…
इस जीवन भर मैं,
सदा तुझको ध्यान करूँगा,
तेरी आत्मा पाके,
तेरी इच्छा जानके,
आगे को बढ़ता रहूँगा
हालेलुयाह स्तुति…
यीशु के पास आओ,
और मुक्ति को अपनाओ,
आशीष वो देगा,
साथ अपने लेगा,
कभी नहीं छोड़ेगा,
हालेलुयाह स्तुति…