Aa Prabhu Yeshu Aa
आ प्रभु यीशु आ मुझ में हो तेरी महिमा आराधना हम करते हैं पूरे दिल और मन से तेरी महिमा गाते हैं और हम कहते …
आ प्रभु यीशु आ मुझ में हो तेरी महिमा आराधना हम करते हैं पूरे दिल और मन से तेरी महिमा गाते हैं और हम कहते …
आदि और अंत तू ही है अल्फा और ओमेगा तू ही है दूतों की स्तुति तू ही है बुद्धि और सब ज्ञान तू ही है …
आज का दिन यहोवा ने बनाया है, हम उसमें आनंदित हो आनंदित हों प्रभु को महिमा मिले, चाहे हो मेरा अपमान वो बढ़े मैं घटूँ, …
आज का दिन यहोवा ने बनाया है, आज का दिन यहोवा ने बनाया है, हम उसमें आनंदित हो आनंदित हों प्रभु को महिमा मिले, चाहे …
आज फंसी मझधार में नैया आज फंसी मझधार में नैया ढूंढ रही है किनारा माझी रे . 2 माझी रे . 12 पाप करेगा जो …
आनंदित रहो प्रभु में आनंदित रहो मैं फिर से कहता हूँ सदा आनंदित रहो जब तुम्हारा मन बोझिल हो चलते चलते थक गये हो अपना …
आओ अब्दी बाप से बाते करें – 2 पेश अपनी हम मुनाजातें करें – 2 आओ अब्दी बाप से बातें करें – 2 दर्मियाँ पर्दा …
आओ हम यहोवा का धन्यवाद करें अपने सारे ह्दय से वंदना करें उसके फाटकों में स्तुति करें और-ललकारें जिसने बनाया हमें वो है हमारा आधार …
आओ हम यहोवा के लिये ऊँचे स्वर से गायें अपनी मुक्ति की चट्टान का, जय जयकार करें धन्यवाद करते हुए, उसके सम्मुख आयें भजन गाते …
आराधना मे है छुटकारा आराधना मे है चंगाई शरीर प्राण आत्मा मे शांति आनंद देता है जान से प्यारा प्रभु 1. प्रार्थना करे आराधना करे …
आसमानों में है, मेरा भी एक मकान उसमें रहेंगे हम जाकर, छोड़ेंगे जब ये जहाँ मैं काहे घबराऊँ, मेरा भरोसा वही, उसने किया है वादा, …
अब आओ विश्वासियों अब आओ विश्वासियों जय जय करते आओ अब आओ हम चले बैतलेहेम को चरनी में देखो महिमा का राजा अब आओ हम …
आदर के योग्य वो महिमा के योग्य वो स्तुति के योग्य है वो आदर के योग्य वो महिमा के योग्य वो स्तुति के योग्य है …
ऐ दुनिया के लोगों, इबादत करो ऐ दुनिया के लोगों ऊँची आवाज करो गाओ खुशी के गीत उसका गुणगान करो इबादत करो उसकी इबादत करो …
आखिरी नरसिंगा फूँका जानेवाला है तेरा मेरा सबका यीशु आनेवाला है तू कहाँ होगा, तू कहाँ होगा पहले तो मसीह में मर्ु्दे जी उठेंगे बाकी …
अम्बर भी नया, धरती भी नई और नया येरूशलेम होगा हर सुबह नई हर शाम नई हर वक्त सुहाना होगा सुन्दर सा नगर एक …
आनंद आनंद आनंद है 1. अब्दी मोहबत से हमे प्रेम किया – 2 आपना बेटा हमे बना लिया ये हमारा सौभाग्य है – …
आनंदित रहो प्रभु में आनंदित रहो आनंदित रहो प्रभु में आनंदित रहो मैं फिर से कहता हूँ सदा आनंदित रहो जब तुम्हारा मन बोझिल हो …
अपना बोझ प्रभु पर डाल कभी ना घबराना तेरा आदर मान करेगा आश्चर्यकर्म करेगा तारणहारा हमारी शरण साये में लेकर चलता है अपना बोझ… माता …
अपनी शांति तुम्हे देता हूँ, संसार पर भी विजय देता हूँ, शांति, शांति, शांति, अपनी सच्ची शांति दुनिया में तुमको दुख होगा कष्ट सदा ही, …
अपनो को तो इस दुनिया में सब प्यार करते हैं दुश्मन को भी प्यार करना मसीहा सिखाते हैं इक गाल पर जो मारे चाँटा दूजा …
आराधना हो आराधना खुदावंद यीशु की आराधना पवित्र दिल से आराधना प्रेमी मन से आराधना शांतिदाता की आराधना मुक्तिदाता की आराधना मेरे मसीहा की आराधना …
आराधना हो स्वर सुसज्जित आराधना हो स्वर सुसज्जित प्रभु इस पवन धरा पर आज हर मानव है पुलकित ख्रिस्त के पवन जनम पर कितनी खुश …
आराधना में है छुटकारा आराधना में है चंगाई शरीर प्राण आत्मा में, शांति आनंद देता है जान से प्यारा प्रभु प्रार्थना करें आराधना करें वो …
आशीष तुझसे चाहते हैं, हे स्वर्गीय पिता हम आते हैं कोई खूबी है ना लियाकत, बख्शो हम को अपनी ताकत खाली दिलों को लाते हैं …
ऐसी रोटी दे मुझको ऐसा पानी दे मुझको खाकर मैं भूखा न रहूँ पीकर मैं प्यासा ना रहूँ मेरे यीशु यीशु, मेरे यीशु, यीशु मेरे …
आसमा पे नजर आए तेरा जलाल खुदा आसमा पे नजर आए तेरा जलाल खुदा – और जमीं पे तेरे हाथों का है कमाल खुदा …
आसमा से ऊँचा, रहने वाले खुदा करते है तेरी भक्ति, करते है तेरी प्रशंसा हो तेरी आशीष हम पर और तेरा ध्यान हो राह मिले …
आता हूॅ तेरे हूजूर देखता तेरा जलाल साये में उसके कदूस बस आता है ये ख्याल यीशु पाक है, तू पाक है सजदों पे सजदे …
आत्मा मण्डराता आत्मा मण्डराता पेंतिकुस्त के दिन समान आत्मा मण्डराता अंधे देखते हैं अंधे देखते हैं यीशु के नाम से अंधे देखते हैं बहरे सुनते …
आवाज उठायेंगे, हम साज बजायेंगे, है यीशु महान अपना, ये गीत सुनायेंगे संसार की सुंदरता में, है रूप तो तेरा ही, इन चाँद सितारों में …
आया है येशु आया है मुक्त ले साथ आया है – 2 १. जंगल मे मंगल दूत मिल गाते – 2 जय जय हो …
आया रे … फिर वही मौसम झूमता मौसम आया रे … हो चमका रे फिर वही तारा, पूरब में चमका रे लाई बड़े दिन का …
आये है हम तेरे चरणों में तेरे लेकर हम स्तुति हाल्लेलुयाह …. 1. प्यारे मसीह आशीष दे हमें आत्मा से तू भर दे हमें …
आये हैं हम, तेरे चरणों में, लेकर हम, स्तुति आये हैं हम, तेरे चरणों में, लेकर हम, स्तुति हालेलुयाह, हालेलुयाह हालेलुयाह, हालेलुयाह पापों को तू, …
ऐ बाप तू बरकत दे रूह-ए-पाक तू बरकत दे नाज़िल कर अपना कलाम-2 मुझे और मुहब्बत दे रूह-ए-पाक तु मुझसे बोल मेरे दिल की आँखें …
बार बार बहा लहू यीशु का तेरी शिफा के लिये मेरी शिफा के लिये बेकरार बहा लहू यीशु का तेरी शिफ़ा के लिये मेरी शिफ़ा …
भज पावनतम यीशु नाम यीशु नाम जय यीशु नाम यीशु नाम पावन नाम – 4 यीशु नाम जय यीशु नाम भज… यीशु नाम सुंदर नाम …
भजने आयें हैं पिताजी आत्मा सच्चाई से तुझको झुकते हैं प्रणाम करके आयें हैं हम भजने भजने देन पुत्र की है दीनी सर्वदा भंडार से …
भजो मीठा नाम, प्रभु यीशु नाम प्यारे प्रभु यीशु का करो आदरमान, भजो मीठा नाम महिमा अपनी छोड़कर आया जगत में, जन्म उसने पाया कुंवारी …
भजता क्यों नहीं रे मन मूरख यीशु नाम सच्चा नाम पार करेगा इस दुनिया को यीशु नाम सच्चा नाम भवसागर से है यदि तरना दुख …
भर दे मुझको यीशु अपने रूह से छू ले मुझको यीशु अपने कलाम से तेरा नाम है दिल में मैं तुझे ही चाहूँ तेरे फ़जल …
भूले और भटके थे हम, जाते तो जाते कहाँ किसी ने बताया हमें, यीशु मसीह है यहाँ महिमा हो तेरी महिमा हो महिमा हो तेरी …
बिजलियाँ चमकेंगी, तुरहियाँ फूकेंगी, मेरा यीशु मुझे लेने आयेगा, हाँ, मेरा यीशु मुझे लेने आयेगा भूकम्ंप धरती को देंगे हिला, भूख और अकाल में, सारा …
बिन यीशु नहीं निस्तारा बिन प्रभु कौन हमारा के प्रभु बिन नहीं निस्तारा – 2 बिन यीशु… वही यीशु के मैं बलि जाऊँ जा तन …
बिनती सुनले येशु प्यारे – मोरे संग रहो महाराज अब तुम राखो मोरी लाज – १. बिनती करूं तुमसे केर जोरी अब तुम बिनती …
बिनती सुन ले यीशु प्यारे मोरे संग रहो महाराज अब तुम राखो मेरी लाज प्रभु तुम राखो मेरी लाज बिनती करूँ तुम से कर जोरी …
बोलो जय मिलकर जय, बोलो जय यीशु की जय बोलो जय मिलकर जय, बोलो जय यीशु की जय बोलो जय जय जय प्रेम तेरे की …
चाहते हैं तुझसे, पाक रूह का मस्सा एलीशा नबी को जैसे दिया-2 दे दे हमें दो गुणा… खिदमत करनी हमको सिखा दे, परस्तिश करनी हमको …
चखकर मैंने जाना है, यहोवा कैसा है भला उद्धारकर्त्ता की शरण में मैं आ के धन्य हुआ जीवन भर मैं तेरी, स्तुति किया करूँगा उत्तम …
चले आओ, थके लोगों – 2 मैं ही यीशु, जो विश्राम दूँ ये बोझ जरा, मुझे दे दो सलीब पर सब उठा लूँगा चले आओ… …
चले हो तुम खुदा के साथ रास्ता संकरा है खुदा का थामे रहना हाथ रास्ता संकरा है आओ चलें यीशु के साथ आओ थामें यीशु …
चलें मसीह के साथ हम रहें मसीह के साथ हम उठाके क्रूस अपना हम, चलें सलीब-ए-राह पर राहें कठिन सलीब हैं, हर पग पर यातनाएँ …
छू मुझे छू, खुदा रूह, मुझे छू छू मुझे छू, खुदा रूह, मुझे छू मेरी जाँ को, मेरी रूह को मेरे बदन को छू, छू, …
छू मुझे छू खुदा रूह मुझे छू मेरी जाँ को, मेरी रूह को मेरे बदन को छू छू, मुझे छू खुदा रूह मुझे छू मिट्टी …
डरेंगे नहीं, मौत से कभी, यीशु के पीछे, चलें हम सभी क्रूस उठायेंगे हँसते हुए, जान गवाँ देंगे, जीते जीते, अपना करेंगे इन्कार सदा, यीशु …
देखो देखो कोई आ रहा है कैसा जलवा मसीह आ रहा है आँखें अपनी उठाकर तो देखो कैसी शान से मसीह आ रहा है वो …
धन्य है प्रभु का नाम धन्य है प्रभु का नाम धन्य है प्रभु का नाम है महान प्रभु का नाम है मज़बूत इमारत इसमें दौड़कर …
धन्य है प्रभु का नाम धन्य है प्रभु का नाम धन्य है प्रभु का नाम धन्य है प्रभु का नाम है महान प्रभु का नाम …
धन्यवाद ले लो प्रभु प्रशंसा तुम ही ले लो मंगलमय प्रभु तू है करूणामय यीशु तू है जो भी पाया, जीवन से मैंने ये सब …
धन्यवाद सदा, प्रभु ख्रीस्त तुझे तेरे सन्मुख शीश नवाते हैं हम तेरी आराधना करने को दरबार में तेरे आते हैं धन्य वीरों का इस मंडली …
धरती आकाश दोनों प्रभु की आवाज सुनेंगे संसार के सब प्राणी उस का ही नाम लेंगे प्रभु का समय आता है धरती मगन होगी उसकी …
धन्य नाम प्रभु यीशु तेरे दर्शन को हम आते हैं जयजयकार करें हम मिलकर तारणहार अब आये हैं जीवनदाता, मुक्तिदाता, गाते हैं हम हम्दो-सन्ना हम …
दिल मेरा ले ले प्यारे यीशु तू ही ने इसे बनाया है इसमें तू अपना घर बना ले जिसके लिये बनाया है दुनिया की सब …
दूर एक तारा जा रहा है पहुंचेगा एक दिन बेतलेहम को हम भी चलेंगे पीछे उसके दंडवत करेंगे ख्रिस्त येशु को १. मरियम का बेटा …
दुनिया के कोने कोने में गूँज रहा यीशु का नाम कितना प्यारा यीशु का नाम दुनिया में हालेलुयाह इस दिल के कोने कोने में गूँज …
दुनिया की भीड़ में क्यों खो रहा मिलेगा कुछ भी न फल जो बो रहा तू आजा घर लौट आ आ …
दुनिया से कहो, हम तेरे नहीं दुनिया से कहो, हम तेरे नहीं हम यीशु के हैं हम अपने नहीं, दुनिया से कहो ये लम्बा सफ़र, …
दुनिया से कहो, हम तेरे नहीं हम यीशु के हैं हम अपने नहीं, दुनिया से कहो ये लम्बा सफ़र, कट जाये मगर आओ बढ़ते चलें. …
इबादत करो इबादत करो ऐ दुनिया के लोगो ऊँची आवाज करो गाओ खुशी के गीत उसका गुणगान करो इबादत करो उसकी इबादत करो – …
इक आग हर दिल में हमको जलाना है भटके हुए दिल को प्रभु से मिलाना है संसार की आशा भरी नजरें हम ही पर हैं …
एक बार तू मसीहा का दीवाना बन के देख – 2 जल जा उसी के प्यार में दीवाना बन के देख १. …
इक बार तू मसीहा का, दीवाना बन के देख – 2 जल जा उसी के प्यार में, दीवाना बन के देख ग़र इश्क देखना है …
गा रे यीशु नाम सबसे प्यारा नाम, सबसे ऊँचा नाम मेरा यीशु है महान शिफ़ा है यीशु नाम में शान्ति है यीशु नाम में आनन्द …
गाने का दिल और बजाने का जीवन हम सबने पाया है हम सबने पाया है खुशी ये कैसी अनोखी दिल में यीशु आ गया जिस …
गाते बजाते जायेंगे हम, झण्डा मसीह का उठायेंगे हम, बोलो यीशु की जय, प्रभु यीशु की जय, यीशु के लहू की जय जय जय अंधों …
घर घर आये यीशु नाम हर मुख में वो पावन नाम यीशु नाम जय ख्रीस्त नाम परमेश्वर प्रभु यीशु नाम अंधकार मिट जायेगा भारत जीवन …
गिन गिन के स्तुति करूँ, बेशुमार तेरे दानों को लिये, अब तक तूने संभाला मुझे, अपनी बाहों में लिये हुए -2 तेरे शत्रु का निशाना, …
गुलशन में फूलो का डेरा ये हवा ये फ़िजा भवरे कलियाँ गाते है गीत येशु तेरा 1. बाग़ो मे कोयल कूह कूह बोले …
हल्लेलुयाह स्तुति करेंगे हमेशा येशु की स्तुति करेंगे – 2 हा – हल्लेलुयाह हल्लेलुयाह हल्लेलुयाह -2 १. सदा मे स्तुति करूँगा …
हालेलुयाह हालेलुयाह गायेंगे यीशु के वचन को सुनायेंगे चाहे हर मुसीबत से गुजरना पड़े तो भी यीशु के ही संग हम गायेंगे भजन करेंगे, स्तुति …
हालेलुयाह स्तुति गायें हम यीशु की स्तुति गायें हम हा – हालेलुयाह हा – हालेलुयाह हा – हालेलुयाह हा – हालेलुयाह हा – हालेलुयाह हा …
हर दिन मसीह का वचन, हर दिन प्रभु का भजन, मन गाये हमेशा, महिमा और स्तुति फिर, गिनते जा आशीषें उगता सूरज, यीशु संग जिसका, …
हर पल का तू ही है खुदा साँसों का वो ही मम्बा बाँहें जो फैलाये खड़ा आजा तू क्यूँ दूर खड़ा चिथड़े उड़े, कोड़ों से …
हृदय भेंट चढ़ायें प्रभु को स्तुति प्रशंसा करें हम सब संत जन मिलकर पाप का भार उठाने, आया मसीह जग में पापियों के सब पाप …
है दी आवाज़ फ़रिश्तो ने ज़मी के लोगो को उतर आया जहा में अब खुदा इंसान बन के है दी आवाज़…….2 १. वो आया …
हे जग स्वामी, अंतर्यामी तेरे सन्मुख आता हूँ सन्मुख आता, मैं शरमाता भेंट नहीं कुछ लाता हूँ हे जग… पापी जन हूँ, मैं निर्गुण हूँ …
हे यीशु महान, हे यीशु महान तेरी जय, तेरी जय , तेरी जय तू कितना दयालु है प्रेमी पिता तेरे प्रेम की गहराई है अथाह …
हो जय जयकार जय जयकार करे हो जय जयकार जय जयकार करे १. वो है हमारा राजा राजा दुःख संकट से बचाता बचाता …
हो जयजयकार, जय-जयकार करें हो जयजयकार, जय-जयकार करें वो है हमारा राजा, दुःख संकट से बचाता हम पर अपनी करूणा करता और करता उपकार क्यों …
हो तेरी स्तुति और आराधना करता हूँ मै तुझ से ये प्रार्थना महिमा से तेरी तू इस जगह को भर जो भी तू चाहे तू …
होके कुर्बान हर गुनाह से तूने मुझको है बचाया हर खुशी मिली, तुझ में मसीह, जब से दिल में, तू है आया – 2 इस …
होसन्ना होसन्ना आसमानों के आसमानों में लेते हम तेरा नाम हम तेरा नाम गाते तेरा गुणगान तेरा गुणगान गूँजे दुनिया में तेरा ही नाम होता …
हम मसीह की कलीसिया यीशु के पीछे जायेंगे उसकी आज्ञा मानकर, शैतां को हम हरायेंगे क्रूस भारी लग रहा, पर हम उठाते जायेंगे, उसकी महिमा …
हम्द तेरी यहोवा गाते है हम सब तू ही सरबुलंद है यहोवा तू ने हमको अपना बनाया बर्रे के खून से पाक ठहराया हम जो …
इस सुंदर दुनिया को इस सुंदर दुनिया को तुने ही बनाया है कण कण में इसके स्वामी तू ही तो समाया है इस सुंदर …… …
जब किसी ने ये मुझ से कहा चलो प्रभु के घर को चले मेरा मन आनंदित हुआ मेरा मन झुमने लगा मै तो प्रभु के …
जब से प्यारा यीशु आया, मेरा जीवन बदल गया, जब से मैने उसे है पाया, मेरा जीवन बदल गया मुझे गम और मुसीबतों में, सहारा …
जय देने वाले, प्रभु यीशु को कोटि कोटि धन्यवाद जीवन देनेवाले प्रभु यीशु को जीवन भर धन्यवाद हालेलुयाह, हालेलुयाह गायेंगे आत्मा से भर कर नाचेंगे …