मै तो आता प्रभु तेरे पास
मै तो आता प्रभु तेरे पास,
मेरे क्षमा करो सब पास,
मंै पापून की लिए गठरिया ,
ढूंढ रहा तुझे हेर नगरिया ,
चलते चलते चले उमरिया ,
तेरे दिए अमूल्य जीवन की ,
कीमत है पहचानी आज ,
मंै तो आता…
पापून से अपने जो कोई फिरेगा,
हिम सा श्वेत तू उन्हें करेगा ,
जीवन पथ मेरा तू ही चुनेगा,
कहाँ कहाँ मैं भटक चुका ,
कोई चला न मेरे साथ
मैं तो आता …
Tags: Hindi Gospel Music, Christian Songs, Hindi Christian Lyrics, Urdu Christian Songs, Hindi Christian Devotional Songs, Hindi Christian Lyrics, Punjabi Christian Songs, Hindi Christmas Songs, Tamil Christian Songs, Hindi Songs,