कौन बचायेगा,
मुझको छुड़ायेगा – 2
यीशु आ गया,
सुनकर मेरी पुकार
मारा फिरा हूँ,
घायल पड़ा हूँ,
दुनिया में यीशु
मैं गिर पड़ा हूँ . 2
मुझको उठाने आप आयें हैं,
जख्मों को भरने,
यीशु आये हैं -2,
प्यारे यीशु, प्रेमी यीशु,
मेरे यीशु, कौन बचायेगा…
हँसती है दुनिया, ताने देती है
अपने पड़ोसी से
मैं कट गया हूँ – 2
घर में तिरस्कार, बाहर अंधेरा,
सम्भालो मुझे, यीशु
मैं थक चुका हूँ – 2
प्यारे यीशु, प्रेमी यीशु,
मेरे यीशु, कौन बचायेगा…
क्रूस पर चढ़ते हुए देखा है,
बहते लहू को मैने छुआ है-2
आप की आँखें मुझ पर लगी उस,
मोहब्बत ने मुझको
जीत लिया है – 2
प्यारे यीशु, प्रेमी यीशु,
मेरे यीशु, कौन बचायेगा…
Tags: Hindi Gospel Music, Christian Songs, Hindi Christian Lyrics, Urdu Christian Songs, Hindi Christian Devotional Songs, Hindi Christian Lyrics, Punjabi Christian Songs, Hindi Christmas Songs, Tamil Christian Songs, Hindi Songs,