Hoke Kurban Har Gunah Se

होके कुर्बान हर गुनाह से
तूने मुझको है बचाया
हर खुशी मिली,
तुझ में मसीह,
जब से दिल में, तू है आया – 2
इस जहाँ की,कोई दौलत,
लगती नहीं प्यारी मुझे – 2
जब से प्यारा,प्यारा तेरा नाम,
मेरे होठों पे है आया
होके कुर्बान…
क्या कोई रोक,सकेगा,
मुझको आने से तेरे करीब – 2
जब भी चलती,आंधी कोई,
साथ अपने तुझे पाया
होके कुर्बान…
जिन्दगी मेरी,मेरे खुदा,
तेरे आने की राह तके . 2
जल्दी आना,संग मैं चलूँ,
तूने जो घर है बनाया
होके कुर्बान…

Tags: Hindi Gospel Music, Christian Songs, Hindi Christian Lyrics, Urdu Christian Songs, Hindi Christian Devotional Songs, Hindi Christian Lyrics, Punjabi Christian Songs, Hindi Christmas Songs, Tamil Christian Songs, Hindi Songs,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *