धन्य नाम प्रभु यीशु तेरे
दर्शन को हम आते हैं
जयजयकार करें हम मिलकर
तारणहार अब आये हैं
जीवनदाता, मुक्तिदाता,
गाते हैं हम हम्दो-सन्ना
हम मिलकर सब भक्त यहाँ
प्रभु यीशु के गुण गाते हैं
खून बहाकर प्रेम किया
उस चरण पर सिर को नवाते हैं
प्रभु आते हैं, गुण गाते हैं
धन्य नाम…
सब मिलकर नाचें गायें
प्रभुवर जग आप ही आये हैं
ना अब दुख न दर्द हमें
प्रभु यीशु मोचन लाये हैं
प्रभु आये हैं, सब लाये हैं
धन्य नाम…
बोझ उठाये थके हुए सब
यीशु के दर आये हैं
वो ही उठाये, वो ही बचाये
उसकी शरण में आये हैं
प्रभु आये हैं, शरणागत हैं
धन्य नाम…
प्यासे हैं जीवन जल पीने
प्यास बुझाने आये हैं
भूखे हैं, जीवन रोटी तुम
भूख मिटाने आये हैं
प्रभु आये हैं, हम आये हैं
धन्य नाम…