बोलो जय मिलकर जय,
बोलो जय यीशु की जय
बोलो जय मिलकर जय,
बोलो जय यीशु की जय
बोलो जय जय जय
प्रेम तेरे की यही रीत,
मन में भर दे अपनी प्रीत
तेरे प्रेम के गायें गीत,
बोलो…
क्रूस पर अपना खून बहा
मुझ पापी को दी शिफ़ा
मन मेरे तू बोल सदा,
बोलो…
तेरी कुदरत की ये शान,
खुद ही दाता खुद ही दान,
पूरे कर दिल के अरमान,
बोलो…
खिदमत अपनी ले मुझसे,
इस मंदिर में तू ही बसे,
जगत में तेरा नाम रहे,
बोलो…
We will be happy to hear your thoughts