बिजलियाँ चमकेंगी,
तुरहियाँ फूकेंगी,
मेरा यीशु मुझे लेने आयेगा,
हाँ, मेरा यीशु मुझे लेने आयेगा
भूकम्ंप धरती को देंगे हिला,
भूख और अकाल में, सारा जहाँ,
होगी लड़ाइयाँ चारों तरफ,
फिर भी रखेंगे धीरज हम सब
झठे नबी होंगे, सब लो जमाँ,
धोखा वो देंगे, सब को यहाँ,
हम पर ना होगा उनका असर,
आत्मा की भरपूरी में अगर
सारा जगत उसकी आमद को,
देखेंगे उसके जलाल को,
रोयेंगे छाती वो पीटेंगे,
ठुकराया जिन सबने यीशु को
सोये हैं जो प्यारे यीशु के संग,
क्षण में उठेंगे विश्वासी जन,
कब्रें खुलेंगी ना कोई डर,
मृत्यु का होगा अब ना असर
We will be happy to hear your thoughts