भर दे मुझको यीशु
अपने रूह से
छू ले मुझको यीशु
अपने कलाम से
तेरा नाम है दिल में
मैं तुझे ही चाहूँ
तेरे फ़जल से मैं यीशु
अब्दी जीवन पाऊँ
अब्दी जीवन पाऊँ
भर दे…
मेरी खातिर आया जगत में
मुझको बचाने को
मेरी खातिर खून बहाया
मेरे पाप मिटाने को
मेरे पाप मिटाने को
भर दे…
तू था बे-ऐब, मेरे खुदावंद
बना जो गुनाह मेरी खातिर
तू ही है मेरा मुंजी
मेरी नजात मुबारक
मेरी नजात मुबारक
भर दे…