भजो मीठा नाम, प्रभु यीशु नाम
प्यारे प्रभु यीशु का
करो आदरमान,
भजो मीठा नाम
महिमा अपनी छोड़कर
आया जगत में,
जन्म उसने पाया
कुंवारी मरियम से
गरीब बनकर रहा,
सारे जीवन में,
मेरी जान का प्यारा,
प्रभु यीशु हैं,
आ आ आ… भजो…
पाप और श्राप के सारे,
घृणित रोगों को
दिल के गंदे दागों,
को मिटाने को
यीशु ने बलिदान,
दिया अपने आपको
मेरी जान का प्यारा,
प्रभु यीशु है,
आ आ आ… भजो…
आयेगा फिर से,
अपने लोगों के लिये
अपने साथ आसमान पर,
ले जाने के लिये
आनंद हर्ष पिता को,
देने के लिये
मेरी जान का प्यारा,
प्रभु यीशु है,
आ आ आ.. भजो…
जय जय मिलकर,
गाओ भाइयों
खुशी का समाचार,
सबको जाके दो
हो जाओ तैयार अब,
उससे मिलने को,
मेरी जान का प्यारा,
प्रभु यीशु है
आ आ आ… भजो…