आशीष तुझसे चाहते हैं,
हे स्वर्गीय पिता हम आते हैं
कोई खूबी है ना लियाकत,
बख्शो हम को अपनी ताकत
खाली दिलों को लाते हैं – 2
हे स्वर्गीय पिता हम आते हैं,
आशीष…
हमनें बहुत खताऐं की हैं,
रहे निकम्मे जफाऐं की हैं
शर्म से सिर झुक जाते हैं,
हे स्वर्गीय पिता हम आते हैं
आशीष…
तुम हो शक्तिमान, प्रभुजी
कुदरत तुम्हारी शान यीशु जी
हम्द-ओ-सना हम गाते हैं -2
हे स्वर्गीय पिता हम आते हैं
आशीष…
बंदे को तू कभी ना भूले
दुःख सहे दुनिया में तूने
उसी प्यार को चाहते हैं -2
हे स्वर्गीय पिता हम आते हैं,